*लखनऊ में 97 फीसदी मरीजों ने दी कोरोना वायरस को मात*
*अप्रैल में रिकवरी रेट 79 तक पहुंच गया था*
*संक्रमण दर 30 से घटकर 1.3 पहुंची*
*लखनऊ,26 मई।* कोरोना को मात देने वालों की संख्या में लगातार सुधार हो रहा है। घर में रहकर बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं। मौजूदा समय में संक्रमण से ठीक होने की दर 97 प्रतिशत पहुंच गई है। कोरोना की दूसरी लहर ने मार्च के आखिरी सप्ताह से रफ्तार पकड़ी। अब तक 236835 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। गत एक अप्रैल से अब तक 151329 लोग संक्रमित हुए हैं। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुाबिक अप्रैल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी। ठीक होने वालों का ग्राफ नीचे आ रहा था। रिकवरी रेट 79 तक पहुंच गया था। अब 97 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। यही वजह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार से घटकर पांच हजार के नीचे आ गई है।
*संक्रमण दर 1.3*
संक्रमण दर में भी तेजी से कमी आ रही है। अप्रैल में संक्रमण दर 30 फीसदी तक पहुंच गई थी जो घटकर 1.3 तक पहुंच गई है। सीएमओ ने बताया कि जांच की संख्या में कमी नहीं आने दी गई। कान्टेक्ट ट्रेसिंग कोरोना से जंग जीतने में सबसे बड़ा हथियार है। अभी भी रोजाना 20 हजार लोगों की जांच कराई जा रही है। 12 हजार लोगों की एंटीजेन जांच हो रही है। आठ हजार आरटी-पीसीआर जांच कराई जा रही है।
*डेथ रेट एक प्रतिशत*
अब तक 2389 कोरोना मरीज इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं। वहीं 31 मार्च तक मरने वालों की संख्या 1208 थी। पहली अप्रैल से 25 मई तक 1181 मरीज जान गंवा चुके हैं। लखनऊ में अभी डेथ रेट एक प्रतिशत है।
*संवाददाता मोहम्मद उरूज़ की रिपोर्ट*