कमजोर मांग से धनिया वायदा कीमतों में गिरावट…

कमजोर मांग से धनिया वायदा कीमतों में गिरावट…

 

नई दिल्ली, 26 मई। हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को धनिया की कीमत 26 रुपये की हानि के साथ 7,074 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। एनसीडीईएक्स में धनिया के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,074 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 7,210 लॉट के लिए कारोबार हुआ। धनिया के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,150 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 680 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण यहां धनिया वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….