*डॉक्टर को मारी गई गोली,हालत गम्भीर।*
*कार सवार बेखौफ बदमाशों ने डॉक्टर पर चलाई गोली।*
*बदमाशों का भागते हुए सीसीटीवी आया सामने।*
*पुलिस के मुताबिक स्थानीयों ने गोली चलने की कही बात।*
*लखनऊ:-* उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक के बाद एक तीसरा गोलीकांड सामने आया है राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलन्द होते नज़र आ रहे हैं ताज़ा मामला लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र अंतर्गत मटियारी बालाजीपुरम का है जहां महानगर स्थित हर्षिता ट्रामा सेंटर के डॉक्टर सन्दीप जयसवाल को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी है तो वहीं मौके पर पुलिस के आलाधिकारी सहित भारी पुलिस बल मामले की जांच में जुट गई है और घायल अवस्था मे डॉक्टर को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर की हालत गम्भीर होने के चलते डॉक्टरों ने घायल डॉक्टर को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है ट्रामा सेंटर में उनका इलाज जारी है डॉक्टरो के मुताबिक अभी उनकी हालत गम्भीर है।
स्थानीयों के मुताबिक 2 राउंड फायरिंग हुई है तो वहीं पुलिस का कहना है गोली लगी है या नही लगी इसपर जांच चल रही है, आपको बता दें कि कार सवार बेखौफ बदमाशो ने खुलेआम घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए है घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो की अभी पहचान नही हो पाई है वहीं पुलिस के मुताबिक कार में 3 लोग सवार थे फिलहाल सीसीटीवी के ज़रिए पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
देर रात डॉक्टरो के मुताबिक सिटी स्कैन में गर्दन में एक गोली लगने की बात कही जा रही है और सर पर ईट से हमला करने की बात सामने आ रही है खून ज़्यादा बह जाने के कारण घायल डॉक्टर की हालत अभी नाज़ुक बनी है फिलहाल ट्रामा सेंटर के डॉक्टरो द्वारा उनका इलाज अभी जारी है।
*संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट*