कोरोना काल में गुरमीत चौधरी की दरियादिली…
के कायल हुए सोनू सूद, कहा- तुम पर गर्व है…
मुंबई, 25 मई । कोरोना की दूसरी लहर में ऐक्टर गुरमीत चौधरी सोनू सूद की तरह ही बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले नागपुर में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल खोला तो अब लोगों को ऑक्सिजन से लेकर हॉस्पिटल बेड और दवाइयां दिलवाने में मदद कर रहे हैं।
गुरमीत चौधरी के इस नेक काम को देख सोनू सूद, गुरमीत चौधरी के मुरीद हो गए हैं और उन्हें शाबाशी दी है। सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुरमीत चौधरी जो भी तुम ये काम कर रहे हो, इसके लिए मेरे भाई मुझे तुम पर बहुत गर्व है। ऐसे ही लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाते रहो।’
सोनू सूद से यूं अपनी तारीफ सुनकर गुरमीत चौधरी फूले नहीं समाए और उन्होंने जवाब में ट्वीट किया, ‘आप तो मेरे साथ-साथ कई लोगों के लिए प्रेरणा हो। ऐसे ही प्रेरित करते रहें।’
गुरमीत चौधरी ने जब कोविड मरीजों की मदद करने का जिम्मा लिया तो उन्होंने कहा था कि इसके लिए उन्हें सोनू सूद से प्रेरणा मिली है। कुछ वक्त पहले ही गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह कोरोना के इलाज के लिए लखनऊ और पटना के अलावा कुछ और शहरों में कोविड हॉस्पिटल बनवाएंगे। इस कड़ी में उन्होंने पहला कोविड हॉस्पिटल नागपुर में बनवाया, जिसका नाम उन्होंने ‘आस्था हॉस्पिटल’ रखा।
वहीं ‘आजतक’ को दिए एक इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने लोगों की मदद को लेकर कहा था कि लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है और उन्हीं की बदौलत वह सफल हो पाए। इसलिए अब उनकी बारी है कि वह लोगों की मदद के लिए कुछ कर पाएं। अब गुरमीत चौधरी देश के दूसरे शहरों में भी कोविड हॉस्पिटल खोलने में लगे हुए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….