पेंशन में देरी पर 12% ब्याज, अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट जाने की दी धमकी…
लखनऊ 24 मई। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उन्हें अनिवार्य सेवानिवृति देने के बाद अब तक पेंशन सहित अन्य देयक नहीं दिए जाने पर कड़ी आपत्ति की है। एसीएस होम अवनीश अवस्थी को भेजे नोटिस में उन्होंने कहा कि उन्हें 23 मार्च 2021 को अचानक रिटायर किया गया किन्तु आज तक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि तो दूर, उनका अपना जीपीएफ तथा अंतरिम पेंशन तक नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह जानबूझ कर की गयी लापरवाही हैं और उन्होंने इस देरी पर 12 प्रतिशत ब्याज दिए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें सेवानिवृति के 03 माह बाद तक अंतिम पेंशन नहीं मिलता है तो श्री अवस्थी को इसके लिए व्यक्तिगत उत्तरदायी मानते हुए इस संबंध में क़ानूनी कार्यवाही करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…