*कोरोना काल में जंगल में जुआ खेलकर “मंगल” मना रहे 19 लोग धरे गए…..*

*कोरोना काल में जंगल में जुआ खेलकर “मंगल” मना रहे 19 लोग धरे गए…..*

*जुआरियों का लगा चिनहट थाने में “मेला”* 👆

*कई थानों की पुलिस ने चारों ओर से घेरकर पकड़ा: जुआरियों ने चलाई गोली*

*ठाकुरगंज, सहादतगंज, चौक से पहुंचते थे जुआरी*

*लखनऊ।* कोरोना काल में शहर में जारी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के बीच चिनहट थाना क्षेत्र में जंगल में चल रहे एक बड़े जुए के अड्डे पर कल देर शाम कई थानों की पुलिस एवं अधिकारियों की क्राइम टीम में तैनात पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर 19 जुआरियों को 3 लाख रुपए से अधिक की नगदी, तमंचा, स्कार्पियो व 20 मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा। जुआरियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर गोली भी चलाई। चिनहट क्षेत्र में पकड़े गए इस जुए के अड्डे पर ठाकुरगंज, सहादतगंज, गणेशगंज, चौक एवं गोसाईगंज तक से लोग जुआ खेलने के लिए पहुंचते थे।
पुलिस को सूचना मिली रही थी कि देवा रोड पर कंचनपुर मटियारी गांव के पास सूनसान स्थान पर बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद चिनहट, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार एवं आशियाना थाने के पुलिसकर्मियों, डीसीपी/एडीसीपी/एसीपी कार्यालय व उनकी क्राइम टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी चिनहट धनंजय कुमार पांडेय ने 4 उप निरीक्षकों, 2 हेड कांस्टेबल व 31 सिपाहियों के साथ जब जुए के अड्डे की चारों तरफ से घेराबंदी की तो पुलिस पार्टी पर गिरफ्तारी से बचने के लिए गोली भी चलाई गई, परंतु पुलिस ने 19 जुआरियों को धर दबोचा जबकि 4 भागने में सफल रहे, उनकी तलाश की जा रही है।
*तीन लाख रुपए, तमंचा व 20 मोबाइल बरामद..*
पकड़े गए निवाजगंज-ठाकुरगंज के विशाल जायसवाल, मुअज्जमनगर-सहादतगंज के फैजू, हाता सितारा बेगम-ठाकुरगंज के रियासत अली, तहसीनगंज के मनीष राज वर्मा, सहादतगंज के आदित्य, मुलायमनगर-ठाकुरगंज के अजय कुमार कश्यप, गणेशगंज के अखिलेश श्रीवास्तव, गोसाईगंज के अरवाज खान एवं चिनहट थाना क्षेत्र के रामनरेश, अशोक कुमार, अमितेंद्र प्रताप सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, किशोरी लाल शर्मा, राजेश कुमार, निशार, शलभ सिंह एवं मो. सद्दाम के पास से जामा तलाशी में 47 हजार एवं फड़ पर से 2,54,230 रुपए, 315 बोर का तमंचा, 2 कारतूस, एक स्कार्पियो व 20 मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़े गए लोगों के खिलाफ 2/3 जुआ अधिनियम के साथ ही धारा 307/353/32/34 एवं 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। (23 मई 2021)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*