कलेक्टर ने बीच सड़क चांटा मार तोड़ा युवक का फोन,

कलेक्टर ने बीच सड़क चांटा मार तोड़ा युवक का फोन,

सीएम ने लिया एक्शन

भारत अभी तक कोरोना की दूसरी लहर से उबर नहीं पाया है।देश की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू के दायरे में सिमटी है।सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को पाबंदियों से छूट दी गई है।ऐसे में इन बंदिशों को प्रशासन लागू कराने की पूरी कोशिश कर रहा है. कहीं अच्छे नतीजे सामने आए तो कहीं पर लोग अभी तक सुधरने को तैयार नहीं दिख रहे हैं।
इस बीच छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में लगे प्रशासनिक अमले को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।यहां एक कलेक्टर ने युवक को चांटा मार कर उसका फोन तोड़ दिया था।इस केस में कलेक्टर के माफी मांगने के बावजूद उनकी छुट्टी कर दी गई है। मुख्यमंत्री के दखल के बाद सीएमओ की ओर से जारी आदेश में आईएएस गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया जिला कलेक्टर बनाने की जानकारी दी गई है।