कोरोना काल के आपदा की घड़ी में 112-यूपी की पहल…

कोरोना काल के आपदा की घड़ी में 112-यूपी की पहल…

लाकडाऊन मे जरूरतमन्दों तक पीआरवी कर्मियों ने पंहुचायी सहायता…

सिद्धार्थनगर ।। संक्रमण और कालाबाजारी के प्रति पी0आर0वी0 से कर रहे जागरूक।सिद्धार्थनगर जिले में 01अप्रैल से अब तक 4217 जरूरतमन्दों को पहुंचायी सहायता। वर्तमान में उ0प्र0 पुलिस एवं 112 यूपी द्वारा लगातार जनमानस को आपदा सहायता प्रदान की जा रही है, वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को रोकने एवं आवश्यक वस्तुओं जैसे आक्सीजन सिलेण्डर, जीवन रक्षक दवायें इत्यादि की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उ0प्र0 पुलिस व 112 यूपी द्वारा कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक,112 यूपी, अशोक कुमार सिंह द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों को प्रचार प्रसार हेतु 112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा धन आवंटित किया गया है, आवंटित अनुदान के क्रम में 15 होर्डिग, 940 पोस्टर छपवाकर विभिन्न स्थानों पर लगाकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। साथ ही 112 यूपी द्वारा उपलब्ध कराये गये आडियों जिंगल के माध्यम से सिद्धार्थनगर जिले में संचालित कुल 47 पीआरवी वाहनों में लगे पीए सिस्टम के माध्यम से गॉव-कस्बों व शहरी इलाकों में नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। आपदा की इस घड़ी में यूपी-112 लगातार जरूरतमन्द लोगों तक आपात सहायता के साथ कानून-व्यवस्था संभालने का कार्य कर रही है, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में 01 अप्रैल से अबतक सिद्धार्थनगर जिले में 4217 जरूरतमन्द लोगों तक 112 यूपी की पीआरवी ने सहायता पहुंचायी है। लाक-डाउन के दौरान पीआरवी कर्मियों के द्वारा गम्भीर मरीजों को दवाई आदि पहुंचाने का कार्य भी किया जा रही है।।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…