गांव – गांव मे पंहुची आरआरटीट टीम…
कोरोना मरीजों को जांच करने मे जुटी, बाटी दवाईयांं…
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर ।। तहसील डुमरियागंज अंतर्गत कोरोना मरीजों को जांच करने,हालचाल नियमित पूछने, दवा आदि पहुंचाने एवं कान्टेक्ट ट्रेसिग करने,गाव मे भ्रमण कर कोरोना जाच करने,लोगो को स्वास्थ्य सेवाओ से जोडने के दृष्टिगत पाचो टीमो ने 330 सैम्पल लिए।जिमे 165 एटीजन,165 आरटीपीसीआर टेस्ट किए।आदित्य शर्मा,आयुष शर्मा आदि 8 व्यकि्त पाजीटिव तरेना गांव एक साथ मे पाए गए।सही समय पर जाच होने पर पाजीटिव मरीजो को टीम ने दवा दी।घर मे ही कोरन्टीन किया।सभी लोग सुरक्षित है।जाच समय से होने पर सक्रमण फैलने का खतरा भी रूक गया।कन्टेनमेट जोन बनाने हेतु नगर पचायत भारी को निर्देशित किया गया जिलाधिकारी को कन्टेनमेन्ट जोन बनाने की रिपोर्ट की गई। इस समय तहसील कुल 5 आरआरटीटी टीमे चल रही है जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरा और नौवागांव के लिए एक टीम तथा दूसरी टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरियागज, रसूलपुर के लिए तथा तीसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीगंज, बढ़नी चाफा के लिए एव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकचई और देईपार के लिए चौथी टीम पूर्व से लगाई गई है।पाचवी टीम रैन्डम गाव मे जाच कर रही है।
पत्रकार -असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…