राजधानी में लुटेरों का गिरोह सक्रिय…

राजधानी में लुटेरों का गिरोह सक्रिय…

पुलिस ने 2 शातिर लुटेरो को दबोचा, लूटे हुए 51 हज़ार रुपए, 12 बोर तमंचा व 2 कारतूस बरामद…

2 फरार लुटेरों की सरगर्मी से तलाश जारी…

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन पर दिन अपराधी बेलगाम होते जा रहे है आय दिन बेखौफ बदमाश कोई ना कोई घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आते है तो वहीं लखनऊ कमिश्नर डी के ठाकुर के निर्देशन पर राजधानी पुलिस भी लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसती नज़र आ रही है।

ताज़ा मामला थाना बाजारखाला क्षेत्र का है जहां शशिकर शुक्ला नामक युवक को बेखौफ बदमाशों ने अपना शिकार बनाया है आपको बता दें शशिकर शुक्ला पोस्ट आफिस विक्टोरिया स्ट्रीट नक्खास से पैसे निकाल कर अपने घर जा रहे थे तभी लगभग 4:30 बजे के आस पास 4 बदमाशो ने शशिकर शुक्ला से रुपए भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए, शशिकर ने तत्काल घटना की जानकारी बाजारखाला थाने को दी मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर बाजारखाला धनन्जय सिंह ने लूटेरो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी, तो वही मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मो० आफाक उर्फ टेंकर, उर्फ शारुख, व रसूल मोहम्मद नामक 2 लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही दोनो लूटेरो के पास से लूटे हुए 51 हज़ार रुपए, 12 बोर का तमंचा, 2 कारतूस, बैंक पासबुक व आईडी बरामद की है तो वहीं दोनो लूटेरों से पुलिस की पूछताछ अभी जारी है।

घटना में शामिल 2 लूटेरे गुलरेज उर्फ अफ़ज़ाल व छोटू अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश में जुटी है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है,आपको बता दें लूटेरो को गिरफ्तार करने में बाजारखाला थाने के 2 कांस्टेबल दानबहादुर, और धर्मेद्र की अहम भूमिका रही है जिसके चलते लखनऊ कमिश्नर डी के ठाकुर की ओर से गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हज़ार का इनाम दिया जाएगा इसके साथ ही डीजीपी के सिलवर मेडल हेतु भी कमिश्नरेट पुलिस ने प्रस्ताव भेजा है।

संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट…