जेल HQ अफसर का वायरल ऑडियो: कार्यवाही की मांग…

जेल HQ अफसर का वायरल ऑडियो: कार्यवाही की मांग…

लखनऊ 20 मई। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने डीजी, कारागार, उत्तर प्रदेश के पीआरओ संतोष वर्मा तथा फिरोजाबाद की डिप्टी जेलर करुणेश कुमारी की कथित बातचीत के सन्दर्भ में कार्यवाही की मांग की है.
मुख्य सचिव तथा एसीएस होम को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि 7.00 मिनट की यह बातचीत करुणेश कुमारी द्वारा जेल अधीक्षक फिरोजाबाद आनंद सिंह तथा जेलर के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें आगरा अटैच किये जाने संबंधित बताई गयी है. इस संबंध में महिला अफसर ने जब इसकी शिकायत डीजी, जेल से करने का प्रयास किया तो डीजी जेल के पीआरओ संतोष वर्मा ने मदद करने के बजाए कहा कि चित्रकूट घटना के बाद से पूरा मुख्यालय सर के बल खडा है, डीजी साहब व्यस्त है उनसे बात नहीं हो सकती है. पीआरओ ने कहा कि शिकायत करने से कोई फायदा नही है, नुकसान तुम्हारा ही होगा. वे लोग कैंटीन चला रहे है तो चलाने दो, वे राज्यमंत्री के आदमी हैं आदि. नूतन ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए जाँच व कार्यवाही की मांग की है.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…