शो के सेट पर घायल हुए निक जोनस, हॉस्पिटल में करना पड़ा भर्ती…
लॉस एंजिलिस, 17 मई। इंटरनैशनल सिंगिंग सेंसेशन और ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस इस समय अपने टेलिविजन सिंगिंग रिऐलिटी शो ‘द वॉइस’ की अमेरिका में शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस शो की शूटिंग के दौरान शनिवार को निक जोनस घायल हो गए और उन्हें लॉस ऐंजिलिस के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि निक की चोट कितनी गंभीर है, मगर रविवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद वह अपने घर आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को चोट लगने के बाद निक जोनस को ऐम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया था। रविवार को घर वापस आने के बाद माना जा रहा है कि सोमवार से एक बार फिर निक अपने शो की शूटिंग शुरू कर देंगे। निक इस समय अमेरिका में हैं जबकि प्रियंका चोपड़ा अपनी शूटिंग के सिलसिले में लंदन में ही रुकी हुई हैं। निक भी पिछले काफी समय से प्रियंका के साथ लंदन में ही थे। बता दें कि इस रिऐलिटी शो की शूटिंग के अलावा निक जोनस ने मार्च में अपनी नई ऐल्बम ‘स्पेसमैन’ भी लॉन्च की थी। हाल में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने मिलकर भारत के कोविड रिलीफ के लिए 3 मिलियन डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) का फंड भी इकट्ठा किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….