आंधी-पानी और ओलावृष्टि से ग्रामीणों का हुआ भारी नुकसान…

आंधी-पानी और ओलावृष्टि से ग्रामीणों का हुआ भारी नुकसान…

प्रभावित ग्रामीणों की मुआवजे के लिए नहीं होती है कोई सुनवाई…

बाराबंकी। बाराबंकी की तहसील रामसनेहीघाट के कई गांवों में आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश में कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश के दौरान हुई ओलावृष्टि से आम व्यवसायियों का भी भारी नुकसान हुआ है। तेज हवा-आंधी पानी से कई घरों के छप्पर व टीन शेड ढह गए, बिजली के खंबे व पेड़ उखड़ गए।
कई पालतू पशु भी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। घरों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में मायुसी की लहर दौड़ गई है।‌‌वैसे तो ओलावृष्टि एवं दैविक आपदा में नुकसान से प्रभावित ग्रामीणों व किसानों को मुआवजा हेतु सरकार की कई योजनाएं हैं, परंतु पात्र लोगों को मदद नहीं मिल पाती है।
तहसील रामसनेहीघाट के अंतर्गत पोसट किठैया के बाबा का पुरवा गांव के देशराज का पूरा मकान आंधी में क्षतिग्रस्त हो गया था। 2018 से लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के बावजूद आज तक इन्हे कोई मदद नहीं मिली है और पीड़ित देशराज दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

पत्रकार अमित पाठक की रिपोर्ट, , ,