जनपद में समाजसेवी संस्था हुमना पीपल टू पीपल इण्डिया…

जनपद में समाजसेवी संस्था हुमना पीपल टू पीपल इण्डिया…

द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को करोना के प्रति किया जागरूक…

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश जनपद में समाज सेवी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा चलाए जा रहे कदम प्रोग्राम के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट ऑर्गनाइजर श्री धरमचंद शर्मा के कुशल नेतृत्व में कदम के सभी स्टाफ के द्वारा गांव गांव जाकर कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने का काम किया जा है।आज पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से प्रभावित है इस महामारी से बचने हेतु कई बातों को ध्यान में रखतना अति आवश्यक है , जैसे साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए मास्क व सेनेटाईजर का स्तेमाल करना , सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बेवजहों घर से बाहर ना निकलना , बार बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना । संस्था की टीम द्वारा बताया गया कि अगर बुखार , जुखाम, शरीर मे दर्द , सॉस लेने में दिक्कत हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करे,इस मौके पर संस्था के टीचर पुनीत,अनुराग व दिलीप मिश्रा के साथ-साथ तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

पत्रकार फय्याज अन्सारी की रिपोर्ट…