रूया हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की आपूर्ति में गड़बड़ी…
11 करोना मरीजों की मौत…
चित्तूरु, 11 मई । तिरुपति के रूया हॉस्पिटल में निर्धारित समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने से 11 करोना पीड़ितों की मौत हो गई। पिछली रात हुई इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। इस बीच डर के मारे कुछ नर्स और स्वास्थ्यकर्मी हॉस्पिटल से भाग निकले। सूचना मिलने पर तिरुपति के नवनिर्वाचित सांसद गुरुमूर्ति और जिलाधीश हरिनारायण घटनास्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी घटना की जानकारी ली। इस अस्पताल में 140 मरीज आईसीयू वार्ड में उपचार प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक, चेन्नई से टैंकर आने में सिर्फ 5 मिनट की देरी हुई। ऑक्सीजन को एक बल्क सिलेंडर से आपूर्ति करने के समय प्रेशर में उतार चढ़ाव मरीजों की मौत का कारण हो सकता है। घटना की तकनीकी जांच की जा रही है। जिलाधीश ने पुष्टि की है कि अब तक 11 मरीजों की मृत्यु हुई हैं और अन्य 40 का इलाज जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…