शराब की होम डिलीवरी, आबकारी विभाग का सर्वर फेल,

शराब की होम डिलीवरी, आबकारी विभाग का सर्वर फेल

,

नहीं हो पा रही आनलाईन बुकिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। इसके लिए आबकारी विभाग ने एक लिंक जारी किया है। जिसमें बुक करने के बाद आपको शराब की घर पहुंच सेवा मिलेगी। शराब प्रेमियों के अचानक एक साथ सर्वर यूज करने के चलते आबकारी विभाग का साइट क्रैस हो गया है। बातचीत में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा है जल्द साइट को ठीक कर लिया जाएगा। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू करने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद आज आनलाईन बुकिंग शुरू की गई। जिस पर एक साथ सर्वर का लोड बढऩे के चलते आबकारी विभाग का सर्वर क्रैस हो गया है। जिसके चलते शराब प्रेमी बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। आईटी विभाग की टीम साइट को ठीक करने में लगी हुई है। जल्द ही साइट को ठीक कर लिया जाएगा। जिसके बाद पहले जैसी बुकिंग शुरू हो जाएगी।