मीरा चोपड़ा के 2 भाइयों का निधन, बोलीं- मेरे भाई कारोना से नहीं…

मीरा चोपड़ा के 2 भाइयों का निधन, बोलीं- मेरे भाई कारोना से नहीं…

सरकार की नाकामी से मरे हैं…

 

मुंबई, 10 मई । भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। इस दूसरी लहर में बहुत सारे लोगों ने अपने जानने वाले और नजदीकी लोगों को भी खो दिया है। इस लहर में प्रियंका चोपड़ा की कजन ऐक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने पिछले 10 दिनों में अपने परिवार के 2 सदस्यों को खो दिया है। मीरा चोपड़ा इससे बेहद दुखी होने के साथ ही व्यवस्था से बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लोगों को कोरोना वायरस ने नहीं बल्कि देश की कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था ने मारा है।

 

मीरा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं अपने बहुत नजदीकी 2 कजन को कोविड-19 नहीं बल्कि ढह चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण खोया है। मेरे पहले कजन को लगभग 2 दिनों तक बेंगलुरु में आईसीयू बेड नहीं मिला और दूसरे का निधन अचानक ऑक्सीजन लेवल गिर जाने के कारण हुआ।’ मीरा के दोनों कजन की उम्र 40 साल से कुछ ही ज्यादा थी। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, ‘यह बेहद दुखद और निराशाजनक है कि हम उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके। मैं अभी भी लगातार डर में हूं कि आगे क्या होने वाला है। हर जिंदगी हमारे हाथों से फिसलती जा रही है। आप अपनी पूरी क्षमता के साथ कोशिश करते हैं मगर फिर भी आप उन्हें खो रहे हैं।’

 

मीरा ने सरकार पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘पहली बार मुझे इतना गुस्सा आ रहा है क्योंकि मुझे लग रहा है कि हमारा देश गड्ढे में चला गया है। हमें ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयों और बेड का इंतजाम करना था। सरकार को यह काम हमारे लिए करना चाहिए था लेकिन वह अपने ही लोगों की जान बचाने में असफल रही है।’ मीरा ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन लगाए जाने के बाद मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाना था मगर कुछ भी नहीं किया गया, जिसका नतीजा कोविड की दूसरी लहर में दिखाई दे रहा है।

 

मीरा ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘वायरस हमेशा मजबूत होकर लौटकर आते हैं। हमें हर समय मास्क पहनने की और लंबे समय तक भीड़ में नहीं जाने की जरूरत है। यह कोई मजाक नहीं है, हम चारों ओर लोगों को मरते देख रहे हैं।’

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….