ग्राम काकड़ीआमा के कोरोना पॉजिटिव चार युवक हुए फरार…
सुकमा, 06 मई। जिला मुख्यालय के तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बुडदी के ग्राम काकड़ीआमा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए चार युवक फरार हो गए हैं। कोविड की जांच के बाद फरार चार युवकों के विरूद्ध सुकमा जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ककड़ीआमा के ग्रामीण मुचाकी मुड़ा को कोविड के लक्षण के संदेह पर एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए, उनके संपर्क में आए लोगों का भी तत्काल कोरोना जांच किया गया जिसमें तीन अन्य व्यक्ति हिरमा मुचाकी, भीमा मूचाकी तथा माड़वी दोक्का पॉजिटिव पाए गए। चारों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को जिला अस्पताल सुकमा लाया जाना था, एंबुलेंस पहुंचने तक उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने हेतु निर्देशित किया गया था। प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए वे घर से फरार हो गए।
सुकमा तहसीलदार प्यारेलाल नाग ने बताया की मुचाकी मुड़ा, हिरमा मुचाकी, भीमा मूचाकी तथा माड़वी दोक्का के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने के परिणाम स्वरूप भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 27 के तहत एफआईआर दर्ज करवाया गया है। जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…