कोरोना त्रासदी से त्रस्त बच्चों की मदद करें हमें सूचना देकर, Toll Free No.1098…
लखनऊ 02 मई। कोरोना संक्रमण ने कई लोगों को तबाह कर दिया है। कई परिवार ऐसे हैं जिनमें घर के बड़े संक्रमित हैं जिससे बच्चे परेशान है, उन्हें देखने वाला कोई नहीं है। कई परिवार ऐसे हैं जहां माता-पिता कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं और बच्चे स्तब्ध और अवसाद में हैं। ऐसे परिवार जहां माता-पिता अस्पताल में हैं और बच्चे घर पर अकेले हैं।
चाइल्डलाइन प्रभारी कृष्णा शर्मा ने बताया की निदेशक अंशुमाली शर्मा और जुडिसियल मजिस्ट्रेट डॉ संगीता शर्मा के निर्देशन में उस बच्चे की पूरी देखभाल की जाएगी जो कोरोना त्रासदी के कारन स्तब्ध और अवसाद में हैं और बच्चा घर पर अकेला है। हमारी जन जन से अपील है की ऐसे बच्चे की मदद के लिए कोई भी,कभी भी, चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सकता है। इन्हें मदद की आवश्यकता है, मदद उन तक पहुंचानी है, ऐसे में पड़ोसी, रिश्तेदार, दोस्त, कोई भी चाइल्डलाइन को कॉल कर सूचित करे। किशोर न्याय ( बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 के अनुसार हर व्यक्ति जो 18 वर्ष का पूरा नहीं हुआ है, वो बच्चों की श्रेणी में आता है ।
बच्चों की मदद करें…. यह उनका अधिकार है ।
इस त्रासदी के खिलाफ आगे आ कर सहयोग करें…. बच्चों की मदद करें ।
कोरोना त्रासदी के खिलाफ आगे आ कर बच्चों की मदद करें, Toll Free No.1098
निम्न नम्बरों पर भी कॉल कर सकते हैं –
9838501098 , 9918401098 , 9838501098 , 7518901098, 7518701098
7518401098, 9721451098, 7518101098, 7518601098,7408405126
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…