कोरोना महामारी नियमों के उल्लंघन का कारण पूछने पर भड़का होटल मालिक…

कोरोना महामारी नियमों के उल्लंघन का कारण पूछने पर भड़का होटल मालिक…

पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कराने की धमकी दे डाली,केस दर्ज…

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में गुरुवार को कोरोना महामारी नियमों के उल्लंघन का कारण पूछने पर भड़के एक होटल मालिक ने पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कराने की धमकी दे डाली। पुलिसकर्मियों ने होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 22 वर्षीय शकलेन खजूरी खास इलाके में ही रहता है।

पुलिस के अुनसार, खजूरी खास थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विकास कुमार सिंह और कांस्टेबल प्रमोद गश्त कर रहे थे। इस दौरान तड़के करीब चार बजे उन्होंने देखा कि श्रीराम कॉलोनी के ब्लॉक-सी में एक होटल खुला हुआ था। पुलिसकर्मी होटल पर पहुंचे और होटल मालिक से लॉकडाउन के उल्लंघन का कारण पूछा तो वह भड़क गया। वह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कराने की धमकी देने लगा। पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और फिर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…