फैन पर बुरी तरह भड़कीं सारा अली खान…

फैन पर बुरी तरह भड़कीं सारा अली खान…

मास्क उतारकर ले रहा था सेल्फी…

 

मुंबई, 30 अप्रैल। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ मुंबई ऐयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। सारा अपनी फैमिली के साथ मालदीव से लौटी थीं। जैसे ही सारा ऐयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पापराजी ने उन्हें घेर लिया और उनकी फोटो क्लिक करने लगे। वहीं एक फैन ने सारा को देखते ही मास्क नीचे करते हुए सेल्फी लेने की मांग की। लेकिन ऐक्ट्रेस को फैन की यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उसे रोकते हुए कहा, क्या कर रहे हो आप इस महामारी में सामाजिक दूरी ही सबसे जरुरी है और आप ऐसे कैसे कर सकते हैं।

 

सारा अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर फैन्स काफी ज्यादा रिएक्शन भी दे रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में एक लड़का दिख रहा है जिसकी उम्र देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि वह स्कूल बॉय है, वह जैसे ही सारा को देखता है वह अपना मास्क नीचे करके सारा के साथ के साथ सेल्फी क्लिक करने लगता है।

 

तभी सारा उस फैन को रोकते हुए कहती है आप क्या कर रहे हो? आप ऐसा नहीं कर सकते और आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। फिर सारा ने पापराजी को महामारी से सावधान रहने के लिए कहा और थैंक्यू बोलते हुए कार मैं बैठकर चली गईं। सारा कार में बैठते ही अपने हाथ को सैनेटाइज करने लगी। वहीं भाई इब्राहिम अपना जूता ठीक करते दिखें।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) को आखिरी बार डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ देखा गया था। और उनकी आने वाली फिल्म अतरंगी रे है जिसमें वह धनुष और अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 6 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….