कोरोना वायरस: Vaccination का तीसरा चरण…

कोरोना वायरस: Vaccination का तीसरा चरण…

CoWIN पोर्टल पर दो दिन में हुई रिकॉर्ड बुकिंग…

नई दिल्ली:- कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच राहत की खबर आई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,गुरुवार रात 8 बजे तक देशभर में 15.21 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

इस बीच कोविन पोर्टल पर तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो गया।केवल दो दिन में ही 2.28 करोड़ लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

जान लें कि 15.21 करोड़ लोगों को जिन्हें वैक्सीन दी गई है,उनमें 93,85,676 हेल्थकेयर वर्कर्स और 1,24,12,904 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज दी गई है,वहीं 61,89,635 हेल्थकेयर वर्कर्स और 67,04,193 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।
इसके अलावा 45 से 60 साल की उम्र के बीच के 5,17,23,607 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 34,02,049 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है,वहीं 5,18,72,503 सीनियर सिटीजन को वैक्सीन की पहली डोज और 1,04,14,996 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

इस बीच दिल्ली सरकार ने 500 बेड की कोविड फैसिलिटी को एलएनजेपी हॉस्पिटल और गुरु तेग बहादुर अस्पताल के पास बनाने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि देशभर में कोरोना के कारण हालात लगातार खराब हो रहे हैं।पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 3,86,452 मामले देश में सामने आए हैं,वहीं 3,498 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।जबकि 2,97,540 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं।

जान लें कि अब तक कोरोना के कुल 1,87,62,976 केस भारत में रजिस्टर हो चुके हैं,वहीं मौतों का आंकड़ा 2,08,330 तक पहुंच गया है।हालांकि 1,53,84,418 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31,70,228 है,वहीं 15,22,45,179 लोगों को अब तक कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…