चलते ट्रक से कोविड दवा का कार्टन चोरी…
भोपाल 29 अप्रैल। इंदौर से भोपाल के बीच चलते ट्रक से कोविड-19 के इलाज में अहम फेबीफ्लू टेबलेट की दवा का एक कार्टन चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने दवा कारोबारी से लिखित शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक नयन गुप्ता की घोड़ा नक्कास में मेडीकेश फार्मा नाम की दवा दुकान है। नयन ने गत दिवस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उन्होंने 26 अप्रैल को इंदौर के एसबी वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक से फेबीफ्लू 400 एवं 800 एमजी दवाई के सात कार्टन बुक कराए थे। ये कार्टन मधुर कोरियर इंदौर से बुक किए गए थे। जो 27 अप्रैल को मुझे मधुर कोरियर भोपाल केे कबाडख़ाना स्थित कार्यालय से मिलना थे। जब वह कार्टन लेने पहुंचे तो उन्हें सिर्फ छह कार्टन ही प्राप्त हुए। पूछने पर बताया गया कि एक कार्टन संभवत: डोडी घाटी पर किसी ने चोरी कर लिया। चोरी गए कार्टन में फेबीफ्लू -800 एमजी की 60 स्ट्रिप थीं। जिसकी खरीदी कीमत एक लाख 11 हजार रुपये है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में इस दवा की काफी जरूरत है। थाना प्रभारी महेंद्रसिंह ठाकुर के मुताबिक नयन गुप्ता की लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है। वारदात इंदौर के डोडी घाटी के बीच में हुई है। घटना के बारे में संबंधित थाने को जानकारी भेजी जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…