छात्रा के मोबाइल पर आरोपित भेजने लगा अश्लील संदेश…
भोपाल 29 अप्रैल। रातीबड़ इलाके में एक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील संदेश आ रहे हैं। पिछले चार माह से छात्रा बेहद परेशान है। तंग आकर उसने रातीबड़ थाने में इसकी शिकायत की, जिस पर पुलिस ने छेडख़ानी और मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अभी अरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। रातीबड़ थाने के एएसआइ कोमल राय ने बताया कि 20 साल की युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पांच माह पहले उसका मोबाइल कमला नगर इलाके में गुम हो गया था। जिसकी शिकायत उसने कमलानगर थाने में कर दी थी। जब मोबाइल खोया तब उसका इंटरनेट मीडिया पर अकाउंट उसके मोबाइल पर चालू था। जिस भी व्यक्ति को गुम मोबाइल मिला तो उसने उसकी इंटरनेट मीडिया की आइडी को हैक कर उससे उसके फोटो में छेडख़ानी कर उस पर अश्लील कमेंट उसके मित्रों व परिचित लोगों को भेज रहा है। उसने अपनी सिम बंद करवाकर दूसरी सिम इश्यू करा ली। उस पर भी आरोपित अश्लील संदेश भेज कर चार माह से उसे परेशान कर रहा है। रातीबड़ पुलिस ने आरोपित का नाम आकाश राय सिरसाट बताया है। उसका नंबर भी अब पुलिस को मिल गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…