नेहा कक्कड़ ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो…

नेहा कक्कड़ ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो…

हसबैंड रोहनप्रीत के साथ जब निकलीं ‘जन्नत’ की सैर पर…

 

मुंबई, 28 अप्रैल। नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने बर्थ प्लेस ऋषिकेश को काफी मिस कर रही हैं और उसकी तुलना स्वर्ग से करती नजर आ रही हैं। नेहा कक्कड़ ने ऋषिकेश का एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हसबैंड रोहनप्रीत सिंह के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।

 

नेहा कक्कड़ ने इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- स्वर्ग यहीं है, हसबैंड रोहनप्रीत के साथ स्वर्ग में। वहीं रोनप्रीत ने भी यह वीडियो शेयर किया है और लिखा है, ‘मुझे लगता है मैं हर वक्त स्वर्ग में हूं, शायद इसलिए कि नेहा बहुत प्यारी है।

 

वीडियो के बैकग्राउंड में टोनी का कक्कड़ का गाना ‘सर्दी की रात’ बज रहा है। इस वीडियो में दोनों पहाड़ों के नीचे बहते झरने का मजा लेते दिख रहे हैं। नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत का हाथ थामकर पानी के ऊपर संभलकर चलती नजर आ रही हैं और एक बार फिर दोनों की खूबसूरत जोड़ी फैन्स को खूब भा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…