फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक…

फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक…

वरीना हुसैन और अमित साध भी कर चुके हैं एलान…

 

मुंबई, 27 अप्रैल। बॉलिवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अपने जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी बीच कुछ सिलेब्स सोशल मीडिया से दूरी बना रहे हैं। अब ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने के बात कही है। बताते चलें कि अप्रैल महीने में फातिमा सना शेख से पहले वरीना हुसैन और अमित साध ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है।

 

फातिमा सना शेख ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं। दोस्तों सुरक्षित रहिएगा।’ फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने के साथ ही लोगों से कोरोना महामारी के दौरान सेफ रहने की बात कही है। बता दें कि ऐक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

 

बता दें कि लवयात्री ऐक्ट्रेस वरीना हुसैन ने हाल ही सोशल मीडिया को अलविदा कहा है। वरीना हुसैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘मुझे याद है कि मैंने कहीं पढ़ा था कि आपको अपने डिपार्चर का ऐलान नहीं करना होता क्योंकि ये कोई एयरपोर्ट नहीं है, लेकिन मैं अपने दोस्तों और फैन्स के लिए ऐसा करूंगी। जिनका प्यार मेरे लिए हमेशा ताकत रहा है। ये मेरा आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट है लेकिन मेरी टीम मेरी अकाउंट मैनेज करती रहेगी ताकि आप सभी तक मेरे काम की जानकारी पहुंचती रहे।’

 

अमित साध ने बीती 7 अप्रैल को सोशल मीडिया से ऑफलाइन होने को लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट शेयर किया था। अमित साध ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘देश के हालिया हालात ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करनी चाहिए, खासकर ऐसे समय में तब जब शहर और पूरे महाराष्ट्र में कोविड-19 के कड़े प्रतिबंध लागू हैं। पूरा देश मुश्किल समय का सामना कर रहा है। मुझे लगता है कि मैं तस्वीरें और जिम की रील शेयर करके, किसी की परेशानी दूर नहीं कर रहा और न मैं किसी का मनोरंजन कर रहा हूं। मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा। मुझे लगता है कि इस स्थिति में संवेदनशील होने का सबसे सही तरीका प्रार्थना करना और सब कुछ बेहतर होने की उम्मीद करना होगा। मैं कुछ भी शेयर नहीं करूंगा लेकिन अपने प्रशंसकों से बातचीत करने के लिए हमेशा मंच पर उपलब्ध रहूंगा।’

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…