पिता की मौत का दर्द लिये चुनाव सम्पन्न करा रहीं…

पिता की मौत का दर्द लिये चुनाव सम्पन्न करा रहीं…

उप जिलाधिकारी…

कानपुर देहात। जिसके सर से पिता की छाया एक दिन पहले ही उठ गई हो, ऐसी परिस्थिति में अपने कर्तव्य का पालन करना, सबके लिए प्रेरणादायी है। कानपुर जनपद के भोगनीपुर उप जिलाधिकारी दीपाली भार्गव आज त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पिता के खोने की दर्द को हृदय में समेटे पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का पालन कर रही हैं। गौरतलब है कि भोगनीपुर उप जिलाधिकारी दीपाली भार्गव के पिता का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया था। इसके बाद भी वह सोमवार को चुनाव करवा रही हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आज सुबह से ही 101 मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। कोविड के इस संकट काल में भी अपनां से दूर और उनकी परवाह किये बिना अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। जनपद की भोगनीपुर की उप जिलाधिकारी दीपाली भार्गव ने कर्तव्यपर्यण्ता की आज एक नई मिसाल पेश की हैं। उनके पिता का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया था, उसके बाद भी वह सोमवार को पंचायत चुनाव में मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते दिख रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उनसे हाल-चाल भी जाना और उनका मनोबल बढ़ाया। अफसरों की खामियों पर नजर तो सबकी होती है, किंतु उनके ऐसी कार्यशैली को भुलाया नहीं जा सकता। इसकी जानकारी होने पर हर मतदाता उनकी कर्तव्यपर्यण्ता को प्रणाम कर रहे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…