पुलिस कर्मचारियों पर हमला…

पुलिस कर्मचारियों पर हमला…

दो महिला आरोपी सहित कुल पांच गिरफ्तार…

रेवाड़ी। थाना मॉडल टाउन के अंतर्गत सेक्टर 3 चौकी पुलिस ने लड़ाई-झगडा छुड़ाने गए पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने व पीसीआर के शीशे तोड़ने के मामले में दो महिला आरोपी सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान पटौदी निवासी संतरा, योगेश, रमेश, घडी हरसरू गुरुग्राम निवासी सतीश व हंसनगर रेवाड़ी निवासी निशा के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को फोन के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई थी कि गुड्डो पत्नी अनील निवासी हंस नगर रेवाडी के साथ उसकी पुत्र-वधु झगडा कर रही है। मिली सुचना के आधार पर प्रधान सिपाई ललित कुमार होमगार्ड गिरीवर के साथ राईडर पर सवार होकर हंस नगर में गुड्डो के मकान पर पहुंचे। जहां गुड्डो व उसकी पुत्रवधु निशा आपस में झगडा कर रही थी। कुछ समय बाद दो गाड़ी लेकर निशा के घरवाले आ गए जिसमे 7 लोगे थे। प्रधान सिपाई ललित कुमार दोनो पक्षों को समझाने लगा तो सन्तरा देवी पत्नी रमेश ने उसकी गिरेबान पकड़कर उसकी वर्दी फाड़ दी और जब वह अपने फोन से रिकार्डिंग करने लगा तो सन्तरा देवी के साथ उसका बेटा योगेश, भाई सतीश के अलावा अक्षय, रोहित व अमन ने उसके साथ मारपीट की। जब प्रधान सिपाही ललित ने इसकी सुचना थाना माडल टाऊन की पीसीआर-10 को दी तब प्रधान सिपाही अजीत व सिपाही रमेश मौके पर पहुंचे तो सन्तरा देवी व उसके बेटे योगेश ने पीसीआर के आगे व साइड के शीशे तोड़ दिए तथा सिपाही रमेश को भी चोटे मारी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी संतरा पत्नी रमेश, योगेश पुत्र रमेश, रमेश पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी पटौदी गुरुग्राम, निशा पत्नी राहुल निवासी हंसनगर रेवाड़ी, सतीश पुत्र भगवान दास सैनी निवासी घढ़ी हरसरू गुरुग्राम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…