कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन…

कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन…

1137 व्यक्तियों का चालान, 6 वाहन सीज…

नोएडा। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 1137 व्यक्तियों का चालान गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने किया है। पुलिस ने इनसे 1,84,400 रुपये का जुर्माना वसूला है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क पहने घूम रहे 1137 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 1,84,409 रूपए का जुर्माना वसूला गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार तथा जनपद के सभी पुलिस के अधिकारी व थाना प्रभारी जगह-जगह पर चेकिंग कर रहे हैं। नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 869 वाहन पुलिस ने चेक किया तथा नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 32,600 रुपए का जुर्माना वसूला गया तथा 6 वाहनों को पुलिस ने सीज किया है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल जीप, पैदल गश्त टीम व स्वयं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कोविड गाइडलाइन्स, सोशल डिस्टेंसिनग, मास्क लगाने, दो गज की दूरी व रात्रि कर्फ्यू के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…