कोरोना में सामान की किल्लत बताकर दुकानदार ग्राहकों से कर रहे मुनाफाखोरी…

कोरोना में सामान की किल्लत बताकर दुकानदार ग्राहकों से कर रहे मुनाफाखोरी…

वैश्विक महामारी में ग्राहकों से पूरा लाभ उठाने में जुटे दुकानदार…

मोहनलालगंज देश मे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जहाँ आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है वही कोरोना संक्रमण जैसी भयानक महामारी का फायदा उठाकर मुनाफाखोर किराना दुकानदार ग्राहकों की जेब में डाका डाल रहे हैं वहीं शासन-प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है।कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के आगे हर कोई मजबूर होकर दुनिया की सलामती चाहता है।लेकिन ऐसे समय मे भी इलाके के किराना दुकानदार मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे और आपदा के समय ग्राहकों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं।किराना व्यवसायी थोक में माल की किल्लत बताकर प्रत्येक सामान का अधिक दाम वसूल रहे हैं।जब ग्राहक जरूरत के सामान खरीदने पहुच रहे हैं तो उन्हें दाल,तेल,रिफाइन,मटर, चना,मसाला आदि का बाजार भाव से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।विरोध करने पर भीड़ का हवाला देकर उन्हें किनारे कर दिया जा रहा है। वही सबकुछ जानबूझकर भी शासन-प्रशासन अनजान बना हुआ है जिसके चलते मुनाफाखोरी किराना दुकानदारों के हौसले सातवें आसमान पर हैं व किराना दुकानदार मन मुताबिक रेट पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री कर रहे हैं किराना दुकानदारों के मन मुताबिक खाद्य सामग्री बेचने से आम जनमानस पर इसका सीधा प्रभाव पड़ा है। वहीं जब कुछ ग्राहकों से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि किराना दुकानदार मन मुताबिक दाम पर खाद्य सामग्री बेच रहे हैं वहीं ग्राहकों के द्वारा विरोध करने पर उन्हें ज्यादा भीड़ का हवाला देकर किनारे कर दिया जाता है। बेबस होकर ग्राहकों को मन मुताबिक रेट पर सामान लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…