कोरोना के बीच छुट्टियां मनाने निकलीं सारा अली खान…

कोरोना के बीच छुट्टियां मनाने निकलीं सारा अली खान…

देखें समुद्र के किनारे की चहलकदमी का वीडियो…

 

देश में एक तरफ कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। वहीं, बॉलिवुड सितारे छुट्टियां मनाने के लिए विदेश निकल गए हैं। इन्हीं में से एक ऐक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) मालदीव वकेशन पर इंजॉय कर रही हैं। सारा अली खान का एक वीडियो (Sara Ali Khan Video) सामने आया है। इसमें वह समुद्र के किनारे टहल रही हैं।

 

सारा अली खान के फैन पेज पर दो वीडियो शेयर किए गए हैं। एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान समुद्र के किनारे टहल रही हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में समुद्र के पानी के अंदर सिर्फ उनके पैर दिख रहे हैं और वह सनसेट का लुत्फ उठा रही हैं।

 

बीते दिनों सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ कश्‍मीर में छुट्टियां मनाने पहुंची थीं। सारा अली खान ने अपनी ट्रिप के दौरान फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। यहां पर उन्होंने अपनी फैमिली के साथ जमकर इंजॉय किया था।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। अब सारा अली खान डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म ‘अतरंगी रे’ में काम करती दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष जैसे ऐक्‍टर्स दिखेंगे।

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…