कोरोना नहीं रोक पाया सोनू सूद की मदद का सिलसिला…

कोरोना नहीं रोक पाया सोनू सूद की मदद का सिलसिला…

15 मिनट में कराई अस्पताल में बेड की व्यवस्था…

 

मुंबई, 20 अप्रैल । बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी मसीहा से कम नहीं हैं। दरअसल, इस कोरोना काल में वह एक बार फिर लोगों की मदद करने में जुट गए हैं, जबकि वह खुद इस वायरस जूझ रहे हैं। अब ताजा मामला बेड उपलब्ध कराने का था और सोनू सूद ने बिना देर किए 15 मिनट में बेड दिलवाने की बात कही।

 

दरअसल, टीवी के कई पॉप्युलर शोज के डायरेक्टर अरुण शेषकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद भाई, उमेश जी हमारे सीनियर कैमरामैन में से एक हैं और उनके परिवार को मदद की जरूरत है। उनके लिए कुछ कीजिए, वह काफी क्रिटिकल हैं, प्लीज हेल्प कीजिए।’ इस पर सोनू सूद ने रेप्लाइ करते हुए लिखा, ‘उन्हें अगले 15 मिनट में आईसीयू में बेड मिलेगा। तैयार रहिए, उनको बचाते हैं।’

 

 

अरुण शेषकुमार ने सोनू सूद के ट्वीट पर रेप्लाइ करते हुए बताया है, ‘सोनू सूद भाई, उनकी फैमिली को बेड उपलब्धता का कन्फर्मेशन मिल गया है। आप रॉकस्टार है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ईश्वर आप पर कृपा करे।’

 

 

बताते चलें कि अरुण शेषकुमार ने पीयूष शिवहरे के ट्वीट पर सोनू सूद से मदद की मांग की थी। पीयूष शिवहरे ने लिखा था, ‘मेरे अंकल उमेश कोरोना पॉजिटिव हैं और वह क्रिटिकल हैं और मुंबई के अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है। उनको तुरंत इलाज की जरूरत है। कोई बेड दिलाने में उनकी मदद करे।’

 

 

यह कोई पहला मामला नहीं है जब सोनू सूद ने किसी मरीज को बेड दिलवाया है। इससे पहले वर्तिका नाम की एक ट्विटर यूजर लिखा, ‘सर, तत्काल मदद की जरूरत है। सेक्टर -50, गुड़गांव में अस्पताल में बेड चाहिए। मेरे पिता अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं, वे कोविड-19 पॉजिटिव हैं और उनका 75% लंग्स प्रभावित हो चुका है। उन्हें तत्काल अस्पताल में ऐडमिट कराने की आवश्यकता है लेकिन बेड उपलब्ध नहीं है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया मेरी मदद करें।’ सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, ‘अगले 30 मिनट में आपके पिता को अस्पताल में बेड मिल जाएगा। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

 

 

सोनू सूद ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर बताया, ‘उन्हें आज 570 बेड के लिए रिक्वेस्ट आईं, जिनमें उन्होंने 112 लोगों को बेड उपलब्ध कराया है। वहीं, रेमिडिसिवर के 1477 रिक्वेस्ट आईं, जिनमें 18 लोगों को उपलब्ध कराईं।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…