02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 चार पहिया वाहन, चोरी की 09 मोटर साइकिल…
01 अवैध तमंचा 315 बोर, जीवित कारतूस बरामद…
जनपद सम्भल/थाना असमोली दिनांक 18.04.2021 को थाना असमोली व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर खासपुर तिराहा के पास से चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों 1-मोनू, 2-विशाल को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी का 01 चार पहिया वाहन, चोरी की 09 मोटर साइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, जीवित कारतूस बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है। जिसमें अभियुक्त विशाल के विरूद्ध जनपद मुरादाबाद जनपद सम्भल के विभिन्न थानो में चोरी, धोखाधड़ी आम्र्स एक्ट आदि के 06 अभियोग एवं अभियुक्त मोनू के विरूद्ध जनपद मुरादाबाद व सम्भल के विभिन्न थानो में 04 अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना असमोली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मोनू निवासी मढ़न थाना असमोली जनपद सम्भल।
2-विशाल निवासी लक्ष्मीनगर थाना मूंढ़ापाण्डे जनपद मुरादाबाद।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…