वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित आमजन को चिकित्सीय व…
अन्य सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में जिला स्तर ‘हेल्प डेस्क’ शुरु करेगी…
लखनऊ 19 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित आमजन को चिकित्सीय व अन्य सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में जिला स्तर ‘हेल्प डेस्क’ शुरु करेगी। पार्टी द्वारा शुरु की जा रही हेल्प डेस्क में जिला अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ का एक पदाधिकारी व एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सम्लित रहेगा जो स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियो व मंत्री आदि से समन्वय स्थापित कर आमजन की सहायता करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में आज पार्टी के सांसदों-विधायकों और जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारियों की वर्चुअल माध्यम से अलग अलग हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश महामंत्री श्री गोविंद नारायण शुक्ला प्रदेश स्तर पर हेल्प डेस्क के समन्वय का कार्य करेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सांसदों-विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण आये संकट के इस दौर में सभी जनप्रतिनिधियों को सजगतापूर्वक आमजन की सहायता के लिये तत्परता पूर्वक कार्य करना होगा। उन्हें जनता को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए कार्य करना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट का जो मंत्र दिया है उसी आधार पर कोरोना की पहली लहर की तरह ही इस बार भी कोरोना वायरस से जीतने की रणनीति अपनानी होगी।
पार्टी के जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारियो की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आमजन की सहायता हेतु जिला स्तर पर अविलंब हेल्प डेस्क स्थापित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कोरोना की पहली लहर के समय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवाह्नन पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने सेवा ही संगठन को मूल मंत्र मानकर हर जरूरत मंद की सेवा व मदद के लिए दिन रात परिश्रम किया था। भाजपा कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता ही आमजन की सेवा है। आज एक बार फिर से तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण आमजन के सामने कई दिक्कते आ रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आहवाहन किया कि वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मरीजों के उपचार व अन्य चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए कार्य करें। साथ ही अपना बूथ कोरोना मुक्त कैसे हो इसके लिए भी योजना पूर्वक कार्य करे।
इसके पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने सांसदों, विधायकों, महापौरों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने का काम करे तथा जो लोग संक्रमण से प्रभावित है उन्हें हर तरह की चिकित्सीय व अन्य सहायता उपलब्ध कराने का कार्य करे। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जनता को कोरोना से बचाव के लिए कोविड की गाईडलाइन का पालन करने, माक्स, सैनिटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करे। उन्होंने कहा हम जनता को साथ लेकर ही किसी भी संक्रमण की चुनौती का मुकाबला कर सकते है। इसके लिए जागरूकता, जनसहयोग और जनभागीदारी के साथ व्यापक जन आंदोलन के माध्यम से संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है और जनता की कोविड संक्रमण से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…