*पुलिस से हाथापाई करने पर*

*पुलिस से हाथापाई करने पर*

*भाजपा के मीडिया प्रभारी सहित सात पर मुकदमा*

*फर्रुखाबाद।* पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन व पुलिस के साथ हाथापाई करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी सहित सात लोगों के विरुद्ध फतेहगढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बताते चलें कि जिला पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए डी एन डिग्री कॉलेज पहुंचे भाजपा के सदस्यों ने झंडा उतारने को लेकर पुलिस से जमकर हाथापाई की। कोतवाल जेपी पाल को नामांकन स्थल से खरी खोटी सुनाकर बाहर निकाल दिया। भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की मौजूदगी में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जिस जिसका फतेहगढ़ कोतवाल ने विरोध किया तो कार्यकर्ता पुलिस से हाथापाई करने लगे। कोतवाल जेपी पाल सत्ता पक्ष के आगे गिड़गिड़ाते रहे। उनकी भाजपा नेताओं ने एक नहीं सुनी। मामले की सूचना कोतवाल जेपी पाल ने पुलिस कप्तान को दी। पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा ने बताया कि भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी सहित 7 लोगों के खिलाफ पुलिस के साथ हाथापाई और सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा चुनाव आचार संहिता, महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। गुण दोष के आधार पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।