*मिठाई से लेकर शराब तक बांट रहे हैं प्रत्याशी*

*मिठाई से लेकर शराब तक बांट रहे हैं प्रत्याशी*

*प्रधान पद के प्रत्याशी का देसी शराब के पव्वे बॉटने का*

*वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने उठाए ठोस कदम*

*बिजनौर, 14 अप्रैल।* त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा गाइड लाइन जारी करते हुए सख्ती की जा रही है। बावजूद इसके प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए मिठाई से लेकर शराब तक बांट रहे हैं। क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर में प्रधान पद के एक प्रत्याशी द्वारा देसी शराब के पव्वे बांटने का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर में ग्राम प्रधान पद के लिए एक व्यक्ति चुनाव मैदान में है। मंगलवार को प्रत्याशी की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें वह गांव में खड़े लोगों को देसी शराब के पव्वे बांटता दिखाई दे रहा है। शराब की पेटी एक बच्चे ने पकड़ रखी थी और प्रत्याशी सभी को पव्वे बांट रहा था। किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया, पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए प्रत्याशी की पहचान की। थाना प्रभारी व प्रशिक्षु सीओ डा. गणेश कुमार गुप्ता का कहना है कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद उसकी जांच की गई, जिसके आधार पर प्रत्याशी की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी पर मतदाताओं को प्रलोभन देने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिजनौर के द्वारा अवगत कराया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के बूथों का 14 एवं 15 को सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।