नाइट कर्फ्यू को हुए एक सप्ताह, 1637 लोग गिरफ्तार…
नई दिल्ली, 14 अप्रैल। राजधानी दिल्ली समेत देश भर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि सरकार ने 6 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगा दिया, बावजूद स्थिति में सुधार नही हो रहा। नाइट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस भी सख्त एक्शन ले रही है। बीते एक सप्ताह के नाइट कर्फ्यू में 5542 लोगों का चालान किया गया है, जबकि मामला दर्ज कर 1637 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, कोरोना के चलते बिगड़ रहे हालातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बीते 6 अप्रैल को नाइट कर्फ्यू का एलान किया था। इसके तहत रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिये दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे। दिल्ली पुलिस लगातार इस नाइट कर्फ्यू का पालन करवा रही है और जो लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। उनका चालान करने से लेकर उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वह उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त एक्शन लेंगे। चालान में दक्षिण पश्चिम एफआईआर में दक्षिण पूर्वी से आगे दिल्ली पुलिस द्वारा बीते एक सप्ताह के दौरान सबसे अधिक 1064 चालान दक्षिण पश्चिम जिले में किये गए हैं। यह चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से हुए हैं। दूसरे नंबर पर 855 चालान दक्षिण जिला में जबकि तीसरे नंबर पर 632 चालान उत्तर पश्चिम जिला में किये गए हैं। सबसे ज्यादा 456 एफआईआर दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस द्वारा दर्ज की गई हैं। दूसरे नंबर पर उत्तर पश्चिम जिला है जहां 276 एफआईआर दर्ज हुई हैं। वहीं तीसरे नंबर पर दक्षिण जिला है, जहां बीते एक सप्ताह में 160 एफआईआर दर्ज हुई हैं। पुलिस का कहना है कि आगामी 30 अप्रैल तक यह नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और दिल्ली पुलिस इसका पालन करवाने के लिए रात भर सड़क पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है।
6 से 12 अप्रैल तक आंकड़े
जिला चालान एफआईआर
दक्षिण पश्चिम 1064 53
नई दिल्ली 164 144
मध्य जिला 172 45
उत्तरी जिला 273 79
बाहरी जिला 310 134
द्वारका जिला 247 26
पश्चिमी जिला 297 58
उत्तर पूर्वी 155 19
शाहदरा जिला 149 9
पूर्वी जिला 317 54
उत्तर पश्चिमी जिला 632 276
रोहिणी जिला 411 101
बाहरी उत्तरी जिला 129 23
दक्षिण जिला 855 160
दक्षिण पूर्वी 362 456
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…