फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने एनसीडी पर ब्याज भुगतान में चूक की…

फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने एनसीडी पर ब्याज भुगतान में चूक की…

 

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों (एनसीडी) पर ब्याज के भुगतान में चूक की है। एफईएल ने मंगलवार देर रात शेयर बाजार को बताया कि वह 12 अप्रैल 2021 को एनसीडी पर ब्याज भुगतान के संबंध में अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर सकी। कुल 300 करोड़ रुपये की मूल राशि पर यह चूक हुई और इस पर 15.16 करोड़ रुपये का ब्याज देय है। एफईएल, फ्यूचर समूह के लिए खुदरा अवसंरचना का विकास करती है, उसका स्वामित्व रखती है और पट्टे पर देती है। कंपनी फ्यूचर समूह के खुदरा कारोबार के बैकएंड परिचालन को संभालती है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…