जाली भारतीय मुद्रा का परिवहन करने वाला…

जाली भारतीय मुद्रा का परिवहन करने वाला…

25000 रूपये का इनामिया वांछित गिरफ्तार…

लखनऊ 12 अप्रैल। दिनांक 15.02.19 को यूपी एटीएस ने जाली भारतीय मुद्रा पश्चिम बंगाल के मालदा से लाकर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करने के आरोप में एक अभियुक्त बप्पा शेख पुत्र सुकरुदीन शेख, निवासीः ग्राम-मोहनपुर, पोस्ट-शब्दलपुर, थाना-वैष्णवनगर, जनपद-माल्दा, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया था जिसके पास से 3,40,000/- रुपये मूल्य भरतीय जाली मुद्रा भी बरामद हुई थी। इस सम्बन्ध में थाना-दारागंज, जनपद-प्रयागराज में  मु.अ.सं.-90/19, धारा-489बी, 489सी भा.द.वि. पंजीकृत कराया गया था । बप्पा शेख उपरोक्त जाली मुद्रा चंपारण, बिहार निवासी राहुल कुमार यादव पुत्र अम्बिका यादव को देने के लिए आया था स जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि राहुल यादव वर्ष 2018 से महाराष्ट्र के पूना में रहकर जाली नोटों का व्यवसाय कर रहा है ।
राहुल यादव उपरोक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के पत्र संख्या- डीसीआरबी-/पु0(राहुल यादव-दारागंज)/19, दिनांक 03.08.19 के द्वारा 25,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । आज दिनांक 12.04.21 को यूपी एटीएस द्वारा वाराणसी रोडवेज से वांछित ईनामी अभियुक्त राहुल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1.राहुल कुमार यादव पुत्र अम्बिका यादव निवासी पुरुषोत्तमपुर, थाना मझौलिया, जिला वेस्ट चम्पारण, बिहार
अभियुक्त को थाना-दारागंज, जनपद-प्रयागराज में दाखिल किया गया जहाँ से अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रयागराज पुलिस द्वारा की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…