सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना…
लखनऊ 09 अप्रैल। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना से जनपद सोनभद्र मे सूखाग्रस्त आदिवासी बहुल्य क्षेत्र दृद्धी एवं राबर्टसगंज तहसील में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया जा रहा है इस परियोजना के पूर्ण होने पर 35467 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 53000 कृषक लाभान्वित होगें।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसी प्रकार उमरहठ पम्प नहर परियोजना द्वितीय चरण से जनपद कानपुर, देहात में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया जा रहा है इस के परियोजना के पूर्ण होने पर 19630 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 1,97,000 कृषक लाभान्वित होगें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…