जनपद में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान व विशेष अंतरा दिवस…
विशेष अंतरा दिवस पर महिलाओं को प्रदान की गई निशुल्क त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सेवा…
इटावा उत्तर प्रदेश-: जनपद की सभी सीएचसी, पीएचसी, उप केंद्रों, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और जिला अस्पताल पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व विशेष अंतरा दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस हर माह की 9 तारीख़ को मनाया जाता है | अब इसी कड़ी में शासन के निर्देशानुसार विशेष अंतरा दिवस को भी जोड़ दिया गया है। इसके अंतर्गत महिलाओं को त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की सेवा भी प्रदान की गई। प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पहचान, पोषण ,परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन के बारे में काउंसलिंग की गई ।इसके साथ ही सभी केंद्रों पर कोविड-19 बचाव के लिए प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया।
करनपुरा नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रुति दुबे ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जरिए परिवार नियोजन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही विशेष अंतरा दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें गर्भवती व अन्य महिलाओं को परिवार नियोजन किट के बारे में सारी जानकारी दी गयी । महिलाएं अपनी इच्छा के अनुसार गर्भनिरोधक साधनों का प्रयोग कर सकती हैं। डॉ दुबे ने बताया अंतरा दिवस पर महिलाओं को अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन के बारे में बताया गया और उन्हें समझाया गया कि यह उनकी प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए बेहतर शुरुआत है।
जनपदीय मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य सलाहकार सीपी सिंह ने बताया शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य इकाइयों पर भी दूसरे व तीसरे त्रैमास की सभी गर्भवती की जांच हुई। जिला महिला अस्पताल में लगभग 341गर्भवती की रक्त, यूरिन, ब्लड प्रेशर, वजन इत्यादि की जांच हुई और हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली 58 गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई। करणपुरा नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर 65 गर्भवती की जांच हुई और हाई रिस्क प्रेगनेंसी में 6 महिलाएं चिन्हित की गई। विशेष अंतरा दिवस पर जिला महिला अस्पताल 28 महिलाओं ने व करणपुरा नगरिया स्वास्थ्य केंद्र पर पर 9 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगवाए।
पीएमएसएमए पर गर्भवती को मिलती है यह सुविधा
• समस्त गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच जैसे हीमोग्लोबिन ,शुगर यूरिन जांच ,ब्लड ग्रुप, एचआईवी वजन ,ब्लड प्रेशर ,अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच की जाती हैं।
• समस्त गर्भवती का द्वितीय व तृतीय त्रैमास में कम से कम एक बार स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा एलोपैथिक चिकित्सक की देखरेख में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है ।
• टिटनेस का टीका ,आयरन व कैल्शियम सहित अन्य आवश्यक दवाएं दी जाती हैं
• हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान, प्रबंधन एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित किया जाता है।
• पोषण, परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के लिए काउंसलिंग भी की जाती है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…