शेयरचैट ने 50.2 करोड़ डॉलर जुटाए…

शेयरचैट ने 50.2 करोड़ डॉलर जुटाए…

 

नई दिल्ली, 08 अप्रैल। शेयरचैट ने गुरुवार को कहा कि उसने लाइट्सस्पीड वेंचर पार्टनर्स और टाइगर ग्लोबल की अगुवाई में 50.2 करोड़ डॉलर (करीब 3,725 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

 

स्वदेशी सोशल मीडिया मंच ने बताया कि इस वित्त पोषण के लिए उसका मूल्यांकन 2.1 अरब डॉलर था।

 

स्नैप इंक (जिसके पास फोटो मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट का स्वामित्व है) और मौजूदा निवेशकों ट्विटर, इंडिया कोटिएंट और अन्य ने मोहल्ला टेक के वित्त पोषण के ताजा दौर में भाग लिया।

 

मोहल्ला टेक शेयरचैट और शॉर्ट वीडियो ऐप मौज की पितृ कंपनी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…