02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के सोने चाँदी के आभूषण…

02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के सोने चाँदी के आभूषण…

27 हजार रूपये नगद 01 मोटर साइकिल बरामद…

कमिश्नरेट लखनऊ/थाना चिनहट दिनांक 07.04.2021 को थाना चिनहट व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर टेराखास रेलवे क्रासिंग सतरिख रोड के पास से चेकिंग के दौरान 02 शातिर अभियुक्त 1-भानू, 2-रघुवीर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के सोने चाँदी के आभूषण (02 सोने की चैन, 01 सोने का लाकेट, 01 मंगलसूत्र, 01 सोने के टप्स, 02 सोने की अंगूठी, 01 जोडी चाँदी के पायल, 04 चाँदी के सिक्के) 27 हजार रूपये नगद, 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके विरूद्ध चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सोने, चाँदी के आभूषण थाना चिनहट पर पंजीकृत कई अभियोगों से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना चिनहट पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-भानू निवासी बबुरिहा मजरा जुग्गौर थाना चिनहट लखनऊ।
2-रघुबीर निवासी बबुरिहा मजरा जुग्गौर थाना चिनहट लखनऊ।
बरामदगी
1-चोरी के सोने चाँदी के आभूषण (02 सोने की चैन, 01 सोने का लाकेट, 01 मंगलसूत्र, 01 सोने के टप्स, 02 सोने की अंगूठी, 01 जोडी चाँदी के पायल, 04 चाँदी के सिक्के)
2-27 हजार रूपये नगद।
3-01 मोटर साइकिल।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…