उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर…
देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं…
लखनऊ 7 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। इस अवसर पर उन्होंने जनता से अपील की है कि अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएं और अपनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। हम सब लोग सुरक्षित रहेंगे , तो देश सुरक्षित रहेगा ।
उन्होंने सभी कोरोना वारियर्स की सराहना करते हुए कहा है कि करोना संक्रमण काल में सभी ने अपनी जागरूकता और कर्तव्यपरायणता का परिचर देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है ,जो देश व समाज के लिए हितकर है ।स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा रही है और जब भी स्वास्थ्य संबंधी किसी बड़ी महामारी या बड़ी समस्या देश में आई है, तो देश के चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…