पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़के ने किशोरी से किया दुष्कर्म…
नोएडा, 07 अप्रैल। गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर-128 में एक किशोरी से कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोपी भी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर-128 स्थित सुल्तानपुर गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर ने मंगलवार रात कथित तौर पर मारपीट की और दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…