अपराधियों के हमले में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल…
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में बुधवार को अपराधियों के हमले में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी खोरमपुर गांव में छुपे हुये है। इसी आधार पर पुलिस खोरमपुर गांव में छापेमारी करने गयी हुयी थी।
छापेमारी के दौरान एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
इस बीच अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के अलावा पुलिसकर्मी मुकेश कुमार और संतोष कुमार घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायलों को मटिहानी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…