40 डिग्री की भीषण गर्मी में लावारिसों की तरह जिंदगी जीने पर मजबूर है…

40 डिग्री की भीषण गर्मी में लावारिसों की तरह जिंदगी जीने पर मजबूर है…

आज सड़को पर बुजुर्ग परंतु उम्मीद थाम रही है इन बुजुर्गों का हाथ…

लखनऊ 06 अप्रैल। आज इतनी गर्मी होने लगी है कि जमीन भी गरम तवे की तरह तपने लगी है और हवा भी गर्म अंगारों की तरह चुभने लगी है। ऐसे हालात में अब सोचिए की वो लोग जो सड़को पर लावारिसों की तरह जीवन जीने के लिए मजबूर है उनके पैरों की खाल इस गर्मी में जल के पत्थर हो जाते है और शरीर से पानी गर्म हवाओं की वजह से सूख जाता है। शर्म आती है उन अपनो पर जो माँ बाप होते हुए भी ऐसे अपनो को सड़कों पर छोड़ कर बुरे हालातो में जीने के लिए मजबूर कर देते है। परंतु उम्मीद संस्था ऐसे बुजुर्गों को प्रयास करके उनकी देखभाल करने ने निरंतर लगी हुई है। आज कुड़ियाघट के पास से एक महिला का फ़ोन आया कि एक बुजुर्ग कई दिनों से धूप में सड़क पर बैठे हुए है और रात में भी यह यही रहते है। उम्मीद संस्था के सदस्य तत्काल उस इस्थान पर पहुँचे और उनको उम्मीद संस्था द्वारा संचालित नगर निगम के जियामऊ रैन बसेरे में ले आए। सबसे पहले बाबा जी को भोजन के लिए दिया गया । उनके उपरांत उनको साफ किया गया और उन्हें अच्छे कपड़े पहनाए गए। बुजुर्ग अब बहुत अच्छे लग रहे है और भरपेट भोकन करने के उपरांत अब काफी खुश भी नज़र आ रहे है। आइये साथियो इन बुजुर्गों की सहायता करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करे क्यूंकि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…