सीएम के कथित फेक/डॉक्टरेड विडियो की जाँच की मांग…
लखनऊ 05 अप्रैल। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विडियो के कथित रूप से डॉक्टरेड या फेक होने की जाँच कराये जाने की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर लखनऊ को भेजी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें आज सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री का एक 0.08 मिनट का कथित विडियो मिला जिसमे उनके स्तर से कतिपय अपशब्द कहा जा रहा दिखता था, जिसे उन्होंने भी ट्विटर हैंडल तथा फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। इसके बाद उन्हें कई लोगों द्वारा कई प्रकार के अपशब्द तथा अत्यंत गन्दी व भद्दी गालियाँ दी गयीं। साथ ही कई लोगों ने कहा कि यह एक फेक और डॉक्टरेड विडियो है, जिसके बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया किन्तु इस विडियो की जाँच हो कि कहीं वास्तव में मुख्यमंत्री की फेक और डॉक्टरेड विडियो तो नहीं प्रसारित की जा रही है।
अतः उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इस विडियो की जाँच करा कर फेक पाए जाने पर विधिक कार्यवाही करने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…