पीड़ित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा नरेन्द्र सिंह…

पीड़ित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा नरेन्द्र सिंह…

गोवर्धन। थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव भगोसा और पाडल गांव के किसानों की लगभग 40 बीघा खड़ी गेहूं की फसल शुक्रवार को जलकर राख हो गई। सैकड़ों ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। भगोसा के खेतों में लगी आग पीड़ित किसानों से मिलने पहूंचे रालोद नेता कु. नरेंद्र सिंह ने प्रशासन से मांग की किसानों की 40 बीघा खेतों की फसल जली है। इस नुकसान का एमएसपी रेट व 40 मन प्रतिबीघा के हिसाब से मुआवजा दिया जाये।
ग्रामीण सोहनलाल और नेतराम ने बताया कि बरसाना रोड़ भरतपुर फीडर के पास भगोसा के किसानों की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। जिसमें चतुर्भुज पुत्र रघुननन्द सोहनलाल पुत्र नत्थी भगवान साह ब्रजमोहन, रामबाबू रमेश चंद्र पुत्रगण दाऊजी नेत्रराम पुत्र तिर्लोकि राधाचरन पुत्र छिंया सुगन पुत्र गिरवर मेवा पुत्र सोहन लाल तुलाराम पुत्र असर्फी मनोहर पुत्र रामस्वरूप राम चरन पुत्र रामस्वरूप हरि पुत्र पूरन साहब पुत्र लखकी लीला पत्नी लाला उर्फ असर्फी मोहन लाल आदि के किसानों की दर्जनों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख ही गई। कैलास चंद्र दीक्षित ने बताया कि गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग दोपहर करीब एक बजे लग गई। वही पास में गेहूं की कटाई कर रहे किसानों की चीख पुकार सुन भगोसा पाडल ओमनगर नीमगाँव मंडोरा पलसों के सैकड़ों ग्रामीण आनन फानन में दौड़कर आये उन्होंने बमुश्किल से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…