अडाणी कपंनी को मिला 1,169 करोड़ का हाईवे प्रोजेक्ट…

अडाणी कपंनी को मिला 1,169 करोड़ का हाईवे प्रोजेक्ट…

2 साल में होगा काम पूरा…

 

नई दिल्ली, 03 अप्रैल । अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि उसने ओड़िशा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 1,169.10 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना हासिल की है। यह ठेका अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण अनुषंगी अडाणी रोड ट्रांसपोर्ट लि. (एआरटीएल) ने हासिल किया है। कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘एआरटीएल को ओड़िशा में रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-130-सीडी रोड के कार्की खंड के अंतर्गत छह लेन के बादाकुमारी के विकास के लिये परियोजना आबंटन पत्र मिला है। यह परियोजना कंपनी को एचएएम (हाइब्रिड एन्यूटी मोड) के तहत मिला है।’’ कंपनी ने कहा कि परियोजना की लागत 1,169.10 करोड़ रुपये है और इसे दो साल में पूरा करना है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…